IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20 मुकाबला आज होबार्ट के बेलेरीव ओवल स्टेडियम में खेला गया. खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो टीम के लिए सही साबित हुआ. पहले गेंदबाजी करते हुए टीम के तरफ से अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विकेट चटकाए. जिसके बाद 187 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत भी दर्ज की. चलिए जानते हैं कैसा रहा मैच का हाल.
वाशिंगटन सुंदर ने मचाया धमाल
खेले गए मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की बल्लेबाजी की. मैच में बल्लेबाजी करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंदों में 4 छक्के और 3 चौके की मदद से नाबाद रहते हुए 49 रन बनाए. हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए. वहीं टीम के लिए तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी रन जोड़े और अपनी टीम को जीत दर्ज कराई.
गेंदबाजों ने भी ढाया कहर
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. पहले गेंदबाजी करते हुए भरिया टीम के घटक तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट चटकाया.
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग 11
मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह




































