28.7 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

IND vs ENG T20: भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से धोया, हार्दिक रहे जीत के हीरो

साउथैम्पटन : साउथैम्पटन के द रोज बॉल में खेले गए पहले टी20 में भारत ने

इंग्लैंड को 50 रनों से धो दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने

तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के हीरो हार्दिक पांड्या रहे.

उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.

पहले हार्दिक ने 33 गेंदों में 51 रनों की तूफानी पारी खेली और

फिर 33 रन देकर चार अहम विकेट चटकाए.

गेंदबाजी में टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

हार्दिक के इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला.

दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई (शनिवार) को एजबेस्टन में खेला जाएगा.

शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही इंग्लैंड की टीम

टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही और उसका टारगेट तक पहुंचना काफी मुश्किल हो गया. मोईन अली ने सबसे ज्यादा 36 और हैरी ब्रुक ने 28 रनों की पारी खेली. वहीं क्रिस जॉर्डन 26 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

भारतीय टीम ने खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी. रोहित ने महज 14 गेंदों में 24 रन बना डाले, जिसमें पांच चौके शामिल थे. भारतीय कप्तान पारी के तीसरे ओवर में मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. हालांकि रोहित के साथी ओपनर ईशान किशन संघर्ष करते दिखाई दिए और वह 10 गेंदों का सामना करते हुए महज आठ रन बना पाए. रोहित के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर रन-रेट को 10 रनों के ऊपर बनाए रखा. सूर्यकुमार यादव ने 19 बॉल पर 39 और दीपक हुड्डा ने 17 बॉल पर 33 रन बनाए.

टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पंड्या ने जड़ा पहला अर्धशतक

इसके बाद हार्दिक पंड्या ने अपनी बैटिंग का जादू बिखेरते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल मैच का पहला अर्धशतक जड़ दिया. हार्दिक ने 33 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा. एक समय भारतीय टीम 200 के ऊपर आसानी से पहुंचती दिखाई दे रही थी, लेकिन लगातार विकेट गिरने के चलते वह ऐसा नहीं कर पाई. आखिरी पांच ओवर में भारत महज 41 रन बना पाया. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles