IND vs ENG U19 WC Final : पांचवीं बार खिताब जीतने उतरेगी टीम इंडिया

आज शाम 6ः30 बजे इंग्लैंड से होगी भारत की भिड़ंत

नई दिल्ली : अंडर-19 विश्व कप का फाइनल 5 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा. भारत पांचवी बार खिताब जीतने के लिए उतरेगी. पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 94 रनों से पराजित कर तथा दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम एक रोचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 15 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.

भारतीय टीम लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में खेलेगी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में है. बात चाहे बल्लेबाजी की करें या गेंदबाजी की, भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. कप्तान यस ढुल ने सेमीफाइनल मैच में 110 रनों की पारी खेलकर मुश्किल वक्त में भारतीय टीम को जिस तरह से सामने से नेतृत्व दिया वाकई में काबिले तारीफ है.

इसके अलावा उप कप्तान शेख राशिद ने भी अपने कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए 94 रनों की शानदार पारी खेली. ओपनर अंगक्रिष रघुवंशी शानदार फॉर्म में है. दूसरे ओपनर हरनूर सिंह अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन आशा है कि फाइनल में वे अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे. इसके अलावा राज अंगद बाबा ने आयरलैंड के खिलाफ 162 नाबाद रनों की पारी खेलकर वर्ल्ड कप में भारतीयों की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेल चुके हैं.

राजवर्धन हैंगरगेकर गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार बॉलिंग अटैक के एक मजबूत आधार स्तंभ बन गए है. स्पिन गेंदबाजी में विक्की ओस्तवाल और कौशल तांबे शानदार फॉर्म में है.

विकेटकीपर दिनेश बाना लोअर मिडल ऑर्डर में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि भारत विश्व कप का प्रबल दावेदार है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी कम करके नहीं आंका जा सकता, और वे दूसरी बार इस कप को जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे. जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान के विरुद्ध दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया उससे हम कर सकते हैं इंग्लैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता.

ओपनर जॉर्ज थॉमस ने जॉर्ज बेल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. गेंदबाजी विभाग में बाएं हाथ के गेंदबाज जोशुआ बोएडन काफी अच्छे लय में हैं तथा विकेट ले रहे हैं. इसके अलावा लेग स्पिनर रेहान अहमद, जेम्स सेलेस काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इस तरह हम कह सकते हैं कि इंग्लैंड की टीम भी काफी संतुलित है और जिस तरह के प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम ने किया है उससे फाइनल जोरदार होने की उम्मीद है.

भारत के पास पांचवीं बार चैंपियन बनने का मौका है. इससे पहले टीम 2000, 2008, 2012 और 2018 में विश्व कप जीत चुकी है. वहीं, 2006, 2016 और 2020 में भारतीय टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारत रिकॉर्ड आठवीं बार फाइनल में पहुंचा है. अंडर-19 में कोई भी टीम इतनी बार विश्व कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. वहीं, यह टीम इंडिया का रिकॉर्ड लगातार चौथा फाइनल मैच भी होगा.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

सलीमा टेटे, संगीता और ब्यूटी डुंगडुंग के साथ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *