IND vs SA 5th T20: हार्दिक-तिलक ने जड़ा अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को दिया 232 रनों का लक्ष्य

IND vs SA 5th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (19 दिसंबर) पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. बल्लेबाजी के दौरान भारतीय बल्लेबाजों कमाल की पारी खेली. टीम के तरफ से स्टार अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने अर्धशतक जड़ा. इनके अर्धशतक के दम पर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 232 रनों का लक्ष्य दिया है. अब देखना यह है कि क्या दक्षिण अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं. मैच में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत के गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

IND vs SA 5th T20: हार्दिक-तिलक ने जड़ा अर्धशतक

IND vs SA 5th T20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने कामल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने 25 गेंदों में 5 छक्के और 5 चौके की मदद से ताबड़तोड़ 63 रनों की पारी खेली है. हार्दिक ने 16 गेंदों में छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए. इनकी पारी के बदौलत टीम का स्कोर 231 रन तक पहुंचा.

IND vs SA 5th T20: दक्षिण अफ्रीका टीम की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन

IND vs SA 5th T20: भारतीय टीम की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: पूरे टूर्नामेंट में झारखंड के इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन, देखें रिकॉर्ड

IND vs SA 5th T20: हेड टू हेड आंकड़ें

दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल में अभी तक कुल 35 बार सामने सामने हो चुके हैं. जिसमें भारत का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका के सामने भारी रहा है. जानकारी के लिए बता दें, 35 में से 20 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. वहीं 13 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है. वहीं दो मुकाबले ऐसे रहे हैं जो किसी रिजल्ट के बिना ही खत्म हो गए थे. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 10 टी20 मैचों में सात बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है. इसमें एक मैच नो रिजल्ट भी रहा है.

IND vs SA 5th T20: भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान ), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, शाहबाज अहमद

IND vs SA 5th T20: दक्षिण अफ्रीका की टीम

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर ), एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डोनोवन फेरेरा, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, एनरिच नॉर्टजे, लुंगी न्गिडी, ओटनेल बार्टमैन, डेविड मिलर, केशव महाराज, जॉर्ज लिंडे, टोनी डी जोर्जी, लुथो सिपामला, क्वेना मफाका

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img