दूसरी पारी में भारत को 129 के स्कोर पर लगा छठां झटका

सिडनी में ऋषभ पंत का अंदाज।

डिजिटल डेस्क : दूसरी पारी में भारत को 129 के स्कोर पर लगा छठां झटका। सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को खेल में पूरे समय रोमांच बना रहा। दूसरी पारी में भारत की आधी से ज्यादा टीम पेवैलियन लौट चुकी है।

भारत को 129 रनों के स्कोर पर छठां झटका लगा। नीतीश रेड्डी चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बोलैंड ने कमिंस के हाथों कैच कराया। फिलहाल वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

दूसरी पारी में टीम इंडिया की लीड हुई 133 रनों की

दूसरी पारी में भारत को 129 के स्कोर पर छठा झटका लगने के साथ ही टीम इंडिया की लीड 133 रन की हो चुकी है। इससे पहले भारत को 124 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। ऋषभ पंत एक तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। वह 33 गेंद पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। कमिंस ने उन्हें विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।

उससे भी पहले 78 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। ब्यू वेबस्टर ने शुभमन गिल को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। गिल 13 रन बना सके। भारत का शीर्षक्रम फिर फेल रहा। इससे पहले यशस्वी 22 रन, केएल राहुल 13 रन और विराट कोहली छह रन बनाकर आउट हुए।

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा।
सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया जलवा।

सिडनी में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खेली धुआंधार आतिशी पारी…

इससे पहले भारतीय बल्लेबाज ऋषभसिडनी में पंत का तूफान देखने को मिल रहा है। उन्होंने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक रहा। पंत ने पहली गेंद से ही पांचवां गियर अपनाया है। उन्होंने पारी को 22वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। पहला छक्का लगाते ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ।

फिर जल्दी आउट हुए शुभमन गिल।
फिर जल्दी आउट हुए शुभमन गिल।

पंत इस पारी में अपने पुराने अंदाज में दिखे और गेंद उनके बल्ले पर सही कनेक्ट हो रही थी। पंत की इस सीरीज में आलोचना हो रही थी, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह टेस्ट फॉर्मेट में भी खुलकर बल्लेबाजी करते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मैच में सिडनी के मैदान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। वह सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में एक तोबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान जमकर चौके-छक्के लगाए और कंगारू गेंदबाजों की क्लास लगाई।

सिडनी में ऋषभ पंत का अंदाज।
सिडनी में ऋषभ पंत का अंदाज।

सिडनी के ग्राउंड पर ऋषभ पंत ने रिकार्डतोड़ अर्धशतक…

स दौरान ऋषभ पंत ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। ऋषभ पंत सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया ने 59 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में ऋषभ पंत ने टीम का दबाव कम करने के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी की और देखते हुए देखते स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा दिया।

पंत ने इस मुकाबले में 33 गेंदों पर 184.84 के स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए।  इस पारी में उनके बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के देखने को मिले। उन्होंने इस पारी के दौरान सिर्फ 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 50 रन का आंकड़ा भी छक्के के साथ छुआ। बता दें, ये भारतीय क्रिकेट के टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है

। वहीं, सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम है। ऋषभ पंत ने इससे पहले 28 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का कारनामा भी किया है। उन्होंने ये कारनामा श्रीलंका की टीम के खिलाफ साल 2022 में किया था। इसके अलावा वह दुनिया के सिर्फ तीसरे ही बल्लेबाज हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार 150+ की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले विव रिचर्ड्स और बेन स्टोक्स ही ऐसा कर सके हैं।

Share with family and friends: