28 अगस्त को दुबई में फिर मौका-मौका, एशिया कप में होगी भारत-पाक भिड़ंत

नई दिल्ली : 28 अगस्त को दुबई में फिर मौका-मौका, एशिया कप में होगी भारत-पाक भिड़ंत– एशियन

क्रिकेट काउंसिल ने इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे एशिया कप (Asia Cup) के

शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस बार टी-20 फॉर्मेट में होने वाले

एशिया कप यूएई (UAE) में खेला जाएगा.

27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.

इस दौरान कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे.

इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान सहित कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी. आखिरी टीम का फैसला क्वालीफायर के जरिये होगा.

जय शाह ने किया ट्वीट

एसीसी चेयरमैन जय शाह ने इसे लेकर ट्वीट किया- इंतजार आखिरकार खत्म, एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त से शुरू हो रही है.

टी-20 विश्वकप (T-20 World Cup) से पहले तैयारियों के लिए यह एक आदर्श टूर्नामेंट.

एशिया कप में होगी भारत-पाक भिड़ंत: 16 दिनों में होंगे 13 मुकाबले

एशिया कप (Asia Cup) पर हालांकि संकट के बादल छाए रहे थे. इसका आयोजन कहां हो, इसे लेकर भ्रम था.

इसकी मेजबानी श्रीलंका (Sri Lanka) को मिली है लेकिन आयोजन स्थल यूएई है. दुबाई और शारजाह में टूर्नामेंट के 16 दिनों में 13 मुकाबले होंगे.

भारत-पाक मौका-मौका :एक ही ग्रुप में है भारत और पाकिस्तान की टीमें

हालांकि दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार रविवार 28 अगस्त का होगा, जब दुबई में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी.

दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें एक ही ग्रुप में हैं और भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ ही है.

भारत-पाक मौका-मौका: श्रीलंका में होना था एशिया कप का आयोजन

बता दें कि पहले एशिया कप 2022 ((Asia Cup 2022) श्रीलंका में आयोजित होना था.

लेकिन वहां पिछले कुछ हफ्तों से चल रही अस्थिरता के चलते इसे यूएई में शिफ्ट किया गया है. हालांकि आयोजन की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 8 =