AIADMK के अंतरिम महासचिव बने पलानीस्वामी, पनीरसेल्वम का घटा पावर, समर्थकों के बीच चली लाठी

चेन्नई : AIADMK के नेता पनीरसेल्वम और पलानीस्वामी के समर्थकों के बीच मारपीट हुई.

समर्थकों ने एक दूसरे पर डंडे बरसाए और माथा फोड़ा.

दूसरी ओर पार्टी की आम परिषद की बैठक में पनीरसेल्वम का पावर घट गया.

पार्टी की पूरी कमान पलानीस्वामी के हाथ में आ गई.

दरअसल, मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने आज होने वाली AIADMK आम परिषद की बैठक

के लिए हरी झंडी दे दी. जिसके बाद अब

पलानीस्वामी को पार्टी का अंतरिम महासचिव चुना गया है.

पन्नीरसेल्वम द्वारा बैठक को रोकने के लिए दाखिल याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

इस याचिका में अंतरिम महासचिव पद को पुनर्जीवित करने और समन्वयक के साथ-साथ संयुक्त समन्वयक पदों को समाप्त करने का प्रस्ताव था.

पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़ गए समर्थक

अब ताजा जानकारी के अनुसार, के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम के समर्थक पार्टी दफ्तर के बाहर आपस में भिड़ गए. चेन्नई (Chennai) में जयललिता (J. Jayalalithaa) की पार्टी AIADMK पर कब्जे की लड़ाई सड़क पर आ गई है. AIADMK के नेता के पलानीस्वामी (Edappadi K. Palaniswami) और पन्नीरसेलवम (Panneerselvam) के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए हैं और पार्टी दफ्तर के बाहर एक दूसरे पर पत्थरबाजी करते दिख रहे हैं.

जयललिता के निधन के बाद पार्टी दो गुंटों में बटी

दरअसल, जयललिता के निधन के बाद से पार्टी दो गुंटों में बट गई. दोनों नेता पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम मुख्यमंत्री के तौर पर देखे जा चुके हैं और अब दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई जारी है. बता दें, के पलानीस्वामी और पन्नीरसेलवम खुद को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बता रहे हैं और पार्टी वर्चस्व स्थापित करना चाह रहे हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − seventeen =