इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2024: पहली बार ऑनलाइन राउंड में शीर्ष स्थान पर भारतीय का कब्जा, 100 अंकों के साथ रामकी कृष्णन ने लहराया परचम। स्टार परफॉर्मर एरिक एगार्ड सातवें ऑनलाइन राउंड में 13वें स्थान पर फिसले। मौजूदा चैंपियन शाश्वत सलगांवकर को ओवरऑल रैंकिंग में बढ़त, दूसरे स्थान पर काबिज
पटना: इंडियन क्रॉसवर्ड लीग 2024 (IXL 2024) में पहली बार ऑनलाइ राउंड में शीर्ष स्थान पर भारतीय खिलाड़ी ने जगह बनाई है। चेन्नई के रामकी कृष्णन सातवें ऑनलाइन राउंड में 100 अंकों के साथ विजेता बने हैं। वहीं दूसरे स्थान पर सिकंदराबाद के समित कालियनूर और तीसरे पायदान पर बेंगलुरू के हरीश कामथ ने जगह बनाई है। प्रतियोगिता के पांच ऑनलाइ राउंड के विजेता रहे अमेरिकी खिलाड़ी एरिक अगार्ड एक बार फिर टॉप 10 की फेहरिस्त से बाहर हो गए जिसकी वजह से उनकी ओवरऑल रैंकिंग भी लुढ़क कर 13वें स्थान पर पहुंच गई है।
सातवें साप्ताहिक ऑनलाइन राउंड के शीर्ष 10 स्कोरर:
- रामकी कृष्णन – चेन्नई
- समित कालियनूर – सेकंडरबाद
- हरीश कामथ – बंगलोर
- सोहिल भगत – बेंगलुरु
- माधुप तिवारी – नई दिल्ली
- सुरेश डोर्बाला – विशाखापट्टनम
- स्वाति रवि – बेंगलुरु
- विश्वनाथन ए – चेन्नई
- नेविल फोगर्टी – न्यूपोर्ट न्यूज, अमेरिका
- श्रुति रवि – शिलॉन्ग
भारतीय प्रतिभागी ओवरऑल रैंकिंग में भी आगे
बीते साप्ताहिक ऑनलाइन राउंड्स में विदेशी प्रतिभागियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। लेकिन भारतीय प्रतियोगी ओवरऑल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मजबूती से काबिज हैं। अब तक आयोजित सात ऑनलाइन राउंड्स के स्कोर को जोड़ने के बाद, शीर्ष 10 प्रतिभागियों की फेहरिस्त में मात्र एक प्रतिभागी विदेशी है।
IXL 2024 की ओवरऑल रैंकिंग-
- रामकी कृष्णन – चेन्नई
- शाश्वत सालगांवकर – पणजी
- समित कालियनूर – सेकंडरबाद
- माधुप तिवारी – नई दिल्ली
- विश्वनाथन ए – चेन्नई
- वेंकट राघवण एस. – मुंबई
- स्वाति रवि – बेंगलुरु
- वसंत श्रीनिवासन – बांचांग
- सोहिल भगत – बेंगलुरु
- नेविल फोगर्टी – न्यूपोर्ट न्यूज, अमेरिका
प्रतियोगिता का आठवां साप्ताहिक ऑनलाइन राउंड 3 नवंबर (रविवार) को crypticsingh.com पर आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें- Lalu को तेजस्वी ने कर लिया है नजरबंद, एनडीए के आरोप पर राजद ने दिया जवाब…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Indian Crossword League Indian Crossword League Indian Crossword League Indian Crossword League
Indian Crossword League