Indigo Flights Cancelled: बीते चार दिन से देश की किफायती विमानन कंपनी Indigo की लगभग 1200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी है. फ्लाइट्स कैंसिल होने की वजह से एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. वहीं यात्रियों को फ्लाइट्स कैंसिल होने के वजह से यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच इंडिगो कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स का पहला बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज (5 दिसंबर) 100 से ज्यादा फ्लाइट्स सेवा रद्द हुई हैं.

Indigo Flights Cancelled: सीईओ पीटर एल्बर्स ने ये कहा
इंडिगो कंपनी के सीईओ पीटर एल्बर्स ने एक विडिओ जारी करते हुए कहा कि कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज (5 दिसंबर) 100 से ज्यादा फ्लाइट्स सेवा रद्द हुई हैं. पिछले दिनों आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के वजह से हमें कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हमें इंडिगो के पूरे सिस्टम को रीबूट करना पड़ रहा है. हमें उम्मीद है कि हम पहले की तरह फिर से सेवा देने के लिए 10 से 15 दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे. आपकी असुविधा के लिए खेद है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट्स के ताजा अपडेट्स पर नजर रखें.
Highlights

