दरभंगा: दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में 1 अरब 70 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई योजनाओं का जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा एवं मंत्री मदन सहनी ने किया। शिलान्यास का यह कार्यक्रम बहादुरपुर विधानसभा के कुशोथर और उघरा गांव में स्कुल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में पहुँचे संजय झा का स्वागत मंत्री सह विधायक ने गुलदस्ता दे कर की। जनसभा में NDA की तरफ से मंत्रियों का स्वागत मिथलांचल परंपरा से की गयी।
कार्यक्रम के बाद जदयू नेता संजय झा ने मीडिया से भी बात करते हुये कहा कि जहां उन्होंने अपने सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुये नीतीश कुमार के द्वारा हाल के दिनों में लिये गये फैसला पर खुशी जाहिर की। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ से ग्यारह सौ रुपया किया गया साथ ही 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दी गई। उन्होने कहा कि अब हमें लगता है जो अगला कार्यकाल जो उनका होगा वह उद्योग और रोजगार के लिए ही है।
मुख्यमंत्री ने भी कहा है कि अगले पांच वर्ष में एक करोड़ लोगों को नौकरी दी जायेंगी। एक काम जो बचा हुआ है जो उद्योग और रोजगार। अब यह बिहार में अगले पांच साल में दिखाई देगा। हमलोगों ने जो काम किया है उसी के आधार पर जनता से वोट मांगेगे। वही विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि वे अपना काम बताये, उन्हें जब मौका मिला तो क्या किया। वही मंत्री मदन साहनी ने कहा की अभी लगातार उनके इलाके में ऐसे विकास के कार्यक्रम कई होने वाले है इसका फायदा गांव के लोगो को होगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट