Muzaffarpur में लोगों को दी गई नए कानून की जानकारी

Muzaffarpur

Muzaffarpur : आज से देशभर में नए आपराधिक कानून लागू हो गया है। इसके मद्देनजर मुजफ्फरपुर जिला के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आम नागरिकों के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर के एसएसपी राकेश कुमार, नगर थाना और कांटी थाना में आम जन के बीच संवाद कर तीन नए कानून के बारे में जानकारी दी।

वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि अब नागरिक घटनास्थल या कहीं से भी एफआइआर कर सकते हैं। त्वरित न्याय के लिए तय सीमा के अंदर न्याय दिलाने के लिए 45 धारा को जोड़ा गया है। आरोप तय होने के 90 दिनों के बाद घोषित अपराधियों की अनुपस्थिति में भी कानूनी कार्यवाही शुरू हो जाएगी।

गिरफ्तारी तलाशी, जब्ती और जांच में पुलिस की जवाबदेही बढ़ाने के लिए 20 से अधिक धाराएं शामिल की गई है। महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले अपराध से निपटने के लिए 37 धाराओं को शामिल किया गया है। वही कांटी प्रखंड के सभापति दिलीप कुमार ने बताया कि यह तीन नए अपराधी कानून जनता के हित में है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

Jamui में रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में एक गिरफ्तार

Muzaffarpur से संतोष कुमार की रिपोर्ट

MUZAFFARPUR MUZAFFARPUR Muzaffarpu

Share with family and friends: