मुजफ्फरपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को लेकर जिला प्रशासन की टीम ने सभास्थल का निरीक्षण किया। सभास्थल का निरीक्षण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने विधि व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और अन्य आवश्यक व्यवस्था का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री 13 मई को मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा करेंगे।
इस अवसर पर वाहन पार्किंग स्थल का चयन, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, प्रवेश और निकास द्वार, बिजली व्यवस्था, सुरक्षा कर्मी की तैनाती इत्यादि का जायजा लिया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी बृजेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
ELECTION DUTY से लौटने के बाद होमगार्ड जवान की मौत
PM PM
PM
Highlights