रांची: जिले में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सभी संबंधित अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि डॉग बाइट के मामलों में गंभीर संक्रमण और रेबीज का खतरा रहता है, इसलिए मरीजों का समय पर इलाज बेहद जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रांची जिले के किसी भी अस्पताल में कुत्ते के काटने की घटना सामने आने पर मरीज को तुरंत एंटी रेबीज वैक्सीन दी जाए।
लोग एंटी रेबीज वैक्सीन के लिए सदर अस्पताल, रिम्स और प्रखंड अस्पतालों में संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन के अनुसार, रिम्स में रोजाना 7 से 10 और सदर अस्पताल में 2 से 3 डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं। आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।