IPL-2024 : दिल्ली पर जमकर बरसे नरेन, क्या पारी खेली

IPL-2024 : दिल्ली पर जमकर बरसे नरेन, क्या पारी खेली

विशाखापत्तनम : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। कल यानी बुधवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 16वां मैच खेला गया। कल के मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ।

बता दें कि कोलकाता टीम की ओर से सुनील नरेन (85 रन, 39 गेंद, सात चौके, सात छक्के) और फिलिप साल्ट (18) ने पारी की शुरुआत की जो कि टीम के लिए काफी सही रहा। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में ही 60 रन बना डाले। इसके बाद युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (54 रन, 27 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) ने ताबड़तोड़ पारी खेली। साथ ही कप्तान श्रेयष अय्यर ने 18 रन बनाए। रही सही दोनों विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (41 रन, 19 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) और रिंकू सिंह (26 रन, आठ गेंद, एक चौके, तीन छक्के) ने पूरी कर दी। कोलकाता की शुरू से ही विस्फोटक पारी की बदौलत आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। कोलाकाता ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 272 रन का विशाल स्कोर दिल्ली को दिया।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही 33 रन पर चार विकेट गंवा दिए। कैपिटल्स के विकेटकीपर कप्तान ऋषभ पंत (55 रन, 25 गेंद, चार चौके, पांच छक्के) और ट्रिस्टन स्टब्स (54 रन, 32 गेंद, चार चौके, चार छक्के) ने अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही डेविड वार्नर ने 18 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज काम नहीं आया। इस तरह कोलकाता ने यह मैच 106 रन से जीता। साथ ही वह लगातार तीन मैच जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली की टीम नौवें स्थान पर चली गई। मैच में बेहतरीन पारी के लिए सुनील नरेन को ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला।

यह भी पढ़े : IPL-2024 : बिहारी के सामने बैंगलोर पस्त, मयंक का कहर जारी

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: