बेंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 अब आखिरी स्टेज में प्रवेश कर गया। अंक तालिका में उपर नीचे होने का सिलसिला जारी हो गया है। कल यानी रविवार को दो मुकाबले खेले गए। शाम को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 62वां मैच खेला गया। कल के मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि बिल्कुल गलत साबित हुआ। मैच में बैंगलोर की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर मैच शानदार मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी है।
बैंगलोर का आखिरी मैच अपने होम ग्रांउड पर चेन्नई के साथ ही खेलना है। कल उसने लगातार पांच मैच जीतकर 12 प्वाइंट के साथ नंबर-5 पर पहुंच गई है जबकि दिल्ली हारने के बावजूद 12 अंकों के साथ नंबर-6 पर है। वहीं 61वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें चेन्नई ने राजस्थान को को हराकर अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद ही खराब रही उसके दो बल्लेबाज 36 के स्कोर पर आउट गए। विराट कोहली (27 रन, 13 गेंद, एक चौके, तीन छक्के), विल जैक्स (41 रन, 29 गेंद, तीन चौके, दो छक्के), रजत पाटिदार (52 रन, 32 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) और कैमरून ग्रीन (नाबाद 32 रन, 24 गेंद, एक चौके, दो छक्के) की बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 187 रन का बड़ा स्कोर बनाया। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद (31/2) और रसिख दार सलाम (23/2) ने बढ़िया गेंदबाजी की।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही उसके चार बल्लेबाज केवल 30 रन पर आउट हो गए। जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (21 रन, आठ गेंद, दो चौके, दो छक्के), कल के मैच में कप्तान के रूप में खेल रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल (57 रन, 39 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और साईं होप (29 रन, 23 गेंद, चार चौके) के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और मैच 47 रन से हार गई। बैंगलोर की ओर से यश दयाल (20/3) और लॉकी फर्ग्यूसन (23/2) ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन करने वाले कैमरून ग्रीन को ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया।
वहीं दोपहर के मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने यह लक्ष्य 18.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 145 रन बना डाले। साथ ही चेन्नई ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई।
यह भी पढ़े : IPL-2024 : प्लेऑफ में KKR, मुंबई की 9वीं हार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope