Israel ने Iran के 5 शहरों समेत कुल 10 ठिकानों को बनाया निशाना

File Photo

डिजीटल डेस्क : Israel ने Iran के 5 शहरों समेत कुल 10 ठिकानों को बनाया निशाना। ताजा हमले में इजराइल ने ईरान के 5 शहरों समेत 10 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। उन्हीं पर इजरायल ने हवाई हमला किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान लगभग सात विस्फोटों की आवाज सुनी गईं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इजराइल ने हमला करने के लिए 100 से ज्यादा फाइटर जेट का इस्तेमाल किया और ईरान के 5 शहरों को निशाना बनाते हुए फाइटर जेट गुजरे। विस्फोटों की आवाज ईरान की राजधानी तेहरान तक सुनी गईं।

हमले से पहले इजराइल ने कर दिया था ऐलान…

इजराइल ने 26 दिन बाद शनिवार को ईरान पर जवाबी हमला किया। इजराइल ने ईरान के बैलेस्टिक हमलों का जवाब देते हुए शनिवार को उसके 10 ठिकानों पर हवाई हमले किए। इसके लिए इजराइल ने पहले ही अलर्ट कर दिया था।

इजराइल ने शनिवार को ईरान के 10 ठिकानों को अपना निशाना बनाया और हवाई हमले किए। इस होने वाले हमले की जानकारी इजराइल के रक्षा मंत्री ने एक दिन पहले ही दे दी थी और साफ कहा था कि हमला ऐसा होगा, जिससे दुनिया हमारी तैयारी समझ जाएगी।

दरअसल, इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट इजराइल के एक एयरबेस पर पहुंचे थे। वहीं से उन्होंने ऐलान किया था कि ईरान समेत पूरी दुनिया समझ जाएगी हमारी तैयारी इतनी लंबी क्यों चली।

Israeli Attack
Israeli Attack

इजरायली हमले से इलाम, खुजस्तान और तेहरान के लोगों में फैल गई दहशत

इजराइली सेना ने शनिवार को बताया कि उसने ईरान में सैन्य ठिकानों पर सीधे हमले किए हैं। इजराइल के दो अधिकारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि इन हमलों में परमाणु या तेल सुविधाओं को निशाना नहीं बनाया गया।

बताया जा रहा है कि इजरायली हमलों की पहली लहर में ईरानी इलाकों में कम से कम सात विस्फोटों की आवाज सुनी गई, जिससे आस-पास का इलाके के लोगों में दहशत फैल गई।

ईरान की सेना ने शनिवार सुबह कहा कि इजराइल ने उसके इलाम, खुजस्तान और तेहरान प्रांतों में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए और 5 शहरों पर हमला किया, जिनमें बहुत ज्यादा नहीं लेकिन नुकसान हुआ है। इन हमलों में हुए नुकसान से जुड़ी कोई तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई हैं।

File Photo
File Photo

ईरान ने एयर स्पेस किया बंद, हमले के बाद सुरक्षित अपने ठिकाने पहुंचे इजरायली फाइटर जेट

ताजा इजरायली हमले के बाद ईरान की तरफ से शनिवार सुबह देश का एयरस्पेस बंद कर दिया गया। इस बीच इजरायल ने कहा कि ईरान में हमले करने के बाद उसके विमान सुरक्षित वापस लौट आए हैं। इजराइल की ओर कहा गया है कि उसने देश में मिसाइल निर्माण संयंत्रों और अन्य स्थलों को निशाना बनाकर हमले किए।

इजराइली सेना के मुताबिक, उसके विमानों ने उन मिसाइल निर्माण संयंत्रों पर हमला किया, जिनका इस्तेमाल उन मिसाइलों को बनाने के लिए किया जाता था, जिन्हें ईरान ने पिछले साल इजराइल पर दागी थी।

इजरायली सेना ने स्पष्ट किया कि ये मिसाइल इजराइल के नागरिकों के लिए सीधा और इमरजेंसी खतरा पैदा करती हैं। इन हमलों ने दोनों कट्टर दुश्मनों के बीच ऐसे समय में पूर्ण युद्ध का खतरा बढ़ा दिया है, जब पश्चिम एशिया में ईरान समर्थित चरमपंथी समूह गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला की पहले से ही इजराइल के साथ जंग जारी है।

Share with family and friends: