Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

जैक रिजल्ट : कहीं खुशी कहीं गम

जमशेदपुर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से रिजल्ट घोषित करने के बाद छात्र-छात्राओं में कहीं खुशी तो कहीं गम दिखा। शनिवार को जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच कोरोना महामारी के दौर में रिजल्ट खराब होने से नाराजगी दिखी, वहीं कॉलेज परिसर में छात्र- छात्राओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए, जिन्हें अखिल झारखंड छात्र मोर्चा का भी समर्थन मिला।

इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र शिवम कुमार केसरी और छात्रा लक्ष्मी मोदक ने बताया कि पढ़ाई करने वाले सभी छात्र- छात्राओं को फेल कर दिया गया। प्रबंधन ने छात्रों से कहा कि रिजल्ट जैक बोर्ड का मामला है हमलोग कुछ नहीं कर सकते। वहीं कोऑपरेटिव कॉलेज के शिक्षक राजीव दुबे ने बताया कि पूरी गड़बड़ी जैक बोर्ड की है। जैक बोर्ड को सुर्खियां बटोरनी थी, जिस कारण हड़बड़ी में रिजल्ट निकाला गया।

उन्होंने बताया प्रैक्टिकल में किसी को 30 नंबर तो किसी को 28 नंबर मिला है। थ्योरी का जब एग्जाम ही नहीं हुआ तो किस आधार पर 12 तो किसी को 13 नंबर दिया गया है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe