जगन्नाथपुर मेला कल से तैयारी पूरी

रांची: जगन्नाथपुर मेला कल से तैयारी पूरी –  कोरोना काल के बाद इस वर्ष रथ मेला को लेकर ज्यादा उत्साह है। मेले का आकार भी पहले से ज्यादा बड़ा है। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष मेले में ज्यादा दुकानें लग रही हैं। झूलो की संख्या भी पहले से ज्यादा है। धुर्वा में लगने वाला यह मेला 19 जून से शुरू होगा। यह 10 दिनों के लिए लगेगा।

22Scope News

मेले ने आकार भी ले लिया है। मेले की औपचारिक शुरुआत सोमवार को भगवान जगन्नाथ के नेत्रदान के बाद होगी। 48 एकड़ प्रक्षेत्र में लगने वाले इस मेले में आधी से ज्यादा दुकानें लग गई हैं। करीब 3000 दुकानें लगेंगी। मेले में 17 जगहों पर ड्रॉप गेट और स्लाईडिंग बैरियर लगाया गया। प्रत्येक ड्रॉप गेट पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। वहीं, 5 वॉच टावर लगाए जा रहे हैं। करीब 100 सीसी टीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

जगन्नाथपुर मंदिर न्यास समिति 100 गार्ड्स की तैनाती कर रही है। पूरा मेला परिसर में लेरियां व हैलोजन लाइट्स लगाए जा रहे हैं। 6 जनरेटर भी लगाए जा रहे हैं। इधर दुकानदारों ने बिक्री भी शुरू कर दी है। मेले में इस समय धुर्वा क्षेत्र के लोग खरीदारी करने लगे हैं। मेले की तैयारी को लेकर शनिवार को शाम में रांची उपायुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा से संबंधित कई निर्देश भी दिए।

जगन्नाथपुर मेला कल से तैयारी पूरी
जगन्नाथपुर मेला कल से तैयारी पूरी

जगन्नाथपुर मेला कल से तैयारी पूरी

जगन्नाथपुर मेला कल से तैयारी पूरी

जगन्नाथपुर मेला को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से तैयारी शुरू कर दी है। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा खूद रविवार को जगन्नाथपुर मंदिर पहुंचने वाले सभी प्रमुख मार्ग का निरीक्षण कर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित करेंगे। इसके अलावा सुगम यातायात बनाने के लिए रूट भी चिन्हित किया जाएगा।

जगन्नाथपुर मेला कल से तैयारी पूरी

एचईसी और विधानसभा की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी, जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रिंग रोड की ओर जाना हो, वैसे वाहनों को शहीद मैदान से शालीमार बाजार व प्रभात तारा मैदान होते हुए जेएससीए स्टेडियम से दाएं मुड़कर तिरिल मोड़ होते आगे जाने की अनुमति होगी।

इसके अलावा रिंग रोड की ओर से शहर की ओर आने वाले वाहन तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम होते हुए प्रभात तारा से शालीमार बाजार के रास्ते परिचालन कर सकेंगे। ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमा ने बताया मेला में पहुंचने वाले लोगों को चिन्हित पार्किंग स्थल पर ही गाड़ियां पार्क करनी होगी, कि किसी भी वाहन सवार को परेशानी ना हो। जल्द ही पार्किंग स्थल चिन्हित कर लिया जाएगा।

Share with family and friends: