Jamshedpur Crime : जमशेदपुर पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है जहां पुलिस ने कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 8 दिसंबर को हुए लूट के घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस मामले ने पुलिस ने कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें-Dhanbad Crime : मोबाईल रिचार्ज करने वालों का सर्वर हैक कर पैसे उड़ाने वाला ठग धराया, बैंक और…
Jamshedpur Crime : लूट में प्रयुक्त कार, हथियार सहित कैश बरामद
इसकी जानकारी जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने एक वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माँ तारा कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में घटित लूट कांड में शामिल सनातन तांती, संदीप कुमार, प्रकाश महतो, गांगू मुंडा, अशोक महतो, सुराम मुंडा, उमेश महतो को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Murder : कनपटी में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से लूट की घटना में प्रयुक्त एक कार, एक लाख बीस हज़ार रुपए नगद, लोहे का पिस्टल, लूटा गया सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ने सातों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—
Highlights