Jamshedpur: जुगसलाई में अमित अग्रवाल के घर पर ईडी ने रेड मारी। इस दौरान ईडी की टीम ने अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान ईडी को 1 लाख नगद और कई कागजात मिले हैं। अमित अग्रवाल को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया है। जांच के बाद ईडी की टीम गिरफ्तार कर रांची ले जाएगी।
Jamshedpur: ईडी ने अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, रांची से आई 8 सदस्य टीम ने कार्रवाई की। बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी तैनात थे। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये का जीएसटी घोटाला मामले को लेकर हो कार्रवाई हो रही है। आज ईडी ने रांची, जमशेदपुर और बंगाल समेत 9 जगहों पर कार्रवाई की।
सुबह से विक्की भालोटिया के घर पर छापेमारी हो रही थी। जांच के बाद विक्की के भाई अमित अग्रवाल की गिरफ़्तारी हुई है।
Highlights