Jamshedpur: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी कुख्यात सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
Jamshedpur: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, पुलिस को लंबे समय से रिंकू सेठ गिरोह के सदस्यों की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर एसएसपी के निर्देश पर विशेष टीम ने गोविंदपुर इलाके में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चारों अपराधी पकड़े गए, जबकि कुछ साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस इनसे पूछताछ कर गिरोह की अन्य गतिविधियों और नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
Highlights
















