Jamshedpur Fruit Rate 03-06-22 : भले फलों का राजा आम बाजार में उतर चुका है, लेकिन इसके भाव में कोई कमी नही आई हैं.
जमशेदपुर के फल मंडी में आज बंगाल का मालदाह (लगड़ा) थोक भाव 80-85
रुपए बिका तो हिम सागर थोक भाव में 65-70 प्रति किलो बिका हैं।
वैसे खुदरा बाजार में लगड़ा (मालदाह) आम का दाम 100-120 रुपए रहेगा।
वही लीची आज बाजार में 75-100 रुपए बिकने की संभावना हैं.
वैसे सबसे खास बात यह हैं कि आम और लीची दोनों इस बार अभी तक बंगाल से ही यहां पर आ रहे हैं.
वही बिहार का मालदह के नाम पर शहर के दुकानदार इन दिनों आम बेच रहे हैं.
जबकि सच्चाई यह है कि अभी तक बिहार का मालदह शहर में नहीं पहुंचा हठेला लगाकर फल बेचने वाले गिरीश मे बताया कि बिहार और उत्तर प्रदेश से अभी आमों का आना नहीं शुरु हुआ हैं. वहां से आम आने के बाद ही आम के दामों में गिरावट आएगी. वैसे सुदंरी आम बाजार मे धीरे धीरे खत्म होते नजर आ रहा हैं. इसलिए इसकी कीमत में इजाफा हो गया हैं.वैसे सेब के दामों दस से बीस रुपए आज कमी आई हैं. वही केला 50-60 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा हैं.इसके लीची 70-100 रुपए प्रति किलो बिक रहा हैं.
Jamshedpur Fruit Rate 03-06-22
फल के दाम ( रुपए प्रति किलो)
आम सुंदरी -140-160 रुपए
बैगनपीली आम -80-90 रुपए
आम (लंगड़ा बंगाल )-90-100 रुपए
हिमसागर आम (बंगाल) 70-80 रुपए
लीची – 70-100 रुपए
सेब – 200-220 रुपए( टाईगर)
शिमला सेब -150-160 रुपए
सेब – 240-250 रुपए (फुजी)
अनार- 160-180 रुपए
माल्टा -110-120 रुपए
केला – 50-60 दर्जन
पीला केला 60-70 दर्जन
कीवी – 120-130 रुपए तीन पीस
अंगूर- 120-130 रुपए
डाब – 30- 40 रुपए
नारियल 25- 30 रुपए
तरबूज 10-15 रुपए
खरबूजा -70-80 रुपए