Jamshedpur Murder : जमशेदपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया वहीं अन्य आरोपी महिला का प्रेमी फरार बताया जा रहा है।
ये भी पढे़ं- Jharkhand Weather Today : रुको जरा अभी बारिश खत्म नहीं हुई है, गर्जन के साथ इस दिन तक बारिश की चेतावनी…
Jamshedpur Murder : आरोपी महिला गिरफ्तार, प्रेमी फरार
मृतक की पहचान परशुराम टुडू के रुप में हुई है। पूरी घटना एमजीएम थाना क्षेत्र के पिपला के पास स्थित बाघनंद गांव की बतायी जा रही है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में उबाल है। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला सुमन टुडू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में एक अन्य आरोपी लच्छू हांदसा फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुमन और परशुराम ने 15 साल पहले प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों को दो बच्चे भी हुए। पिछले 1 साल से सुमन का की जान पहचान गालूडीह के हेंदलजुड़ी के रहने वाले लच्छू हांदसा से हुई। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम-संबंध बने। इस दौरान दोनो कई बार चोरी छिपे मिला भी करते थे। इस दौरान दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने।
ये भी पढे़ं- Jharkhand में आज से शराब हो जाएगी महंगी! इन ब्रांडो पर लागू होगी कीमत…
Jamshedpur Murder : खेत से नहीं लौटने पर परिजनों को हुआ शक
शनिवार को सुमन अपने पति परशुराम के साथ खेत में गई थी। जिसके बाद वह परशुराम वापस नहीं आया। देर शाम तक जब परशुराम घर नहीं लौटा, तो उसके भाइयों ने सुमन से इसके बारे में पूछा। लेकिन उसने टालमटोल कर जवाब देते हुए कहा कि परशुराम बाजार गया है आ जाएगा। लेकिन जब अगले दिन सुबह तक भी वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की। आखिरकार शव खेत के पास झाड़ियों में पड़ा मिला।
ये भी पढे़ं- Afganistan Eartquake : अफगानिस्तान में तेज़ भूकंप के झटके, 9 की मौत कई घायल, भारत में भी महसूस हुए झटके
Jamshedpur Murder : प्रेमी के साथ आतत्तिजन हालत में देखने के बाद हुआ झगड़ा
शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों में उबाल देखने को मिला। ग्रामीणों को सुमन पर शक हुआ। ग्रामीणों ने जब सुमन से पूछताछ की तब उसने कहा कि वह बाजार जाने की बात कहकर निकला था। पर सुमन के बयान पर ग्रामीणों को भरोसा नहीं हुआ। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसकी पिटाई शुरु कर दी। जिसके बाद उसने सब कुछ कबूल लिया। सुमन ने बताया कि उसने प्रेमी लच्छू के साथ मिलकर ही पति की हत्या की है।
ये भी पढे़ं- Giridih में जंगली हाथियों का तांडव, धान की निकाई कर घर लौट रही महिला को पटककर मार डाला…
सुमन ने ग्रामीणों को बताया कि शनिवार को सुमन अपने प्रेमी लच्छु हांसदा से मिलने के लिए जंगल में गई थी। इसी दौरान उसका पति जंगल में आ गया। पति ने दोनों को आपत्तिजन स्थिति में देख लिया जिसके बाद उसके पति और लच्छु के बीच झगड़ा होने लगा। इसी दौरान लच्छु ने पास में रखे पेड़ की टहनियों से जोरदार वार कर दिया। फिर उन दोनों ने मिलकर परशुराम को पीटपीटकर मार डाला।
ये भी पढे़ं- Dhanbad : कुंए में तैरता हुआ ठेकाकर्मी का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
Jamshedpur Murder : प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका
इस हमले में परशुराम की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर शव को घसीटकर झाड़ियों में ले गए और शव को वहां फेंक दिया और घर आ गए। हत्या को अंजाम देने के बाद सुमन सामान्य तरीके से घर लौट आई, वहीं उसका प्रेमी लच्छू वहां से फरार हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुमन को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार आरोपी लच्छू की तलाश में पुलिस जुट गई है।
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Simdega : घोर कलयुग! पत्नी ने पति पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया…
Latehar Double Murder : डबल मर्डर से लातेहार में हड़कंप, मां-बेटे की धारदार हथियार से काटकर हत्या…
Hazaribagh : पति पत्नी और वो! मैं जान दे दूंगी कहते हुए हजारीबाग झील पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा…
West Singhbhum : पत्थर से कूचकर अधेड़ की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल…
Ranchi Crime : पिता के मोहब्बत को बेटे ने उतारा मौत के घाट, दो आरोपी गिरफ्तार, सनसनीखेज खुलासा…
Ranchi Crime : मोबाइल से बात करते जा रही थी युवती, बाइक सवार युवकों ने झपटकर ले भागे…
Palamu : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने कर दिया चक्का जाम…
Giridih : कार और बाइक में आमने-सामने भयंकर टक्कर, दो गंभीर…
Highlights