Highlights
टाटा संस के चेयरमैन की घोषणा
Jamshedpur– वर्ल्ड क्लास सीटी – टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन ने टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा की जयंती के अवसर पर लौह नगरी जमशेदपुर को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की घोषणा की है.
एन.चंद्रशेखरन टाटा स्टील कंपनी परिसर स्थित पोस्टल पार्क में शहरवासी और कर्मियों को संबोधित कर रहे थें. इस अवसर पर एन.चंद्रशेखरन ने कहा कि हमारी कोशिश जमशेदपुर को वर्ल्ड क्लास की सीटी बनाने की है, डिजिटल के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय स्तर पहचान दिलवाने की है.
हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. इज ऑफ लिविंग बिजनेस के मामले में जमशेदपुर को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. टाटा स्टील ने इस दशक तक अपने उत्पाद क्षमता को 20 मिलियन से बढ़ा कर 40 मिलियन टन करने का लक्ष्य रखा है.
चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के बदौलत हमने कोरोना को हराया
कोरोना काल में हमने मुश्किल घड़ी को देखा है, लेकिन अपने चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों के बदौलत हमने इस पर सफलता पूर्वक काबू पाया. हमें लगातार चिकित्सकों और नर्सों का सहयोग मिला. उस मुश्किल घड़ी में साथ निभाने के लिए सभी चिकित्स, नर्स और स्वास्थ्य कर्मयों के प्रति कंपनी अपना आभार प्रकट करती है.
रिपोर्ट- लाला जबीं
इसे भी पढ़े-