साकची गोलचक्कर पर वीर शहीदों को मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
Jamshedpur News: – आजाद समाज पार्टी ने सोमवार को जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर (बिरसा मुंडा चौक) पर ‘एक दीपक शहीदों के नाम’ श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत-पाक संघर्ष में शहीद हुए वीर जवानों और जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था। कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया।
Highlights
देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ खड़े हैं: परवेज़ खालिद
पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष परवेज़ खालिद ने कहा, “इस दुख की घड़ी में हम देश के लिए शहीद होने वाले सैनिकों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम सभी देशवासी भारतीय सेना को दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं कि हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे वह दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत नहीं करेगा।”
पार्टी के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष एजाज अहमद, पूर्वी सिंहभूम जिला उपाध्यक्ष सह इंचागढ़ विधानसभा प्रभारी फैयाज आलम, जिला उपाध्यक्ष शमीम अकरम, वरिष्ठ महासचिव शमशेर आलम, जिला महासचिव वसीम अहमद, जिला सचिव आफताब पठान, जिला सचिव वाहिद अली, मोहम्मद कफिल, आसिफ हुसैन तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : भारतीय Airforce के पराक्रम की जानकारी देने वाले एयर मार्शल का है बिहार से खास नाता
इस कार्यक्रम के माध्यम से आजाद समाज पार्टी ने देशभक्ति और शहीदों के प्रति सम्मान की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए संकल्प लिया।
🖊️ संपादक: राज कुमार दत्त
📍 22scope News | जमशेदपुर