Jamshedpur News: मानगो नगर निगम के चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, लेकिन सभी नेता अपने-अपने पद के उम्मीदवारी के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. एक ओर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी सुधा गुप्ता मेयर चुनाव लड़ने की घोषणा बन्ना गुप्ता ने की है. वहीं दूसरी ओर मानगो बाजार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने भी मेयर चुनाव लड़ने की घोषणा आज संवाददाता सम्मेलन में कर दी है.
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जमशेदपुर में दोहरी सुविधा प्रणाली है. एक ओर टाटा स्टील कमांड एरिया में विशेष सुविधा है, वही मानगो में वैसी सुविधा नहीं है. हम मेयर के चुनाव लड़ेंगे और टाटा कंपनी जैसी सुविधा की बराबरी करने का प्रयास करेंगे.
Ramgarh News: 15 दिसंबर से शुरू हुआ धान अधिप्राप्ति, उपायुक्त ने जागरूकता वाहनों को दिखाई हरी झंडी
Jamshedpur News: मानगो की सबसे बड़ी समस्या चौक पर लगने वाला जाम है: जितेंद्र सिंह
मानगो बाजार सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि मानगो की सबसे बड़ी समस्या मानगो चौक से लेकर बस स्टैंड चौक तक जाम की समस्या है. अभी फ्लाई ओवर भी बन रहा है. दूसरी ओर टाटा स्टील जाने के लिए भारी वाहन के कारण नो एंट्री की समस्या होती है. जिसका परिणाम मानगो की जनता भुगतती है.
उन्होंने कहा कि जब टाटा कंपनी से मानगो की जनता को कोई लाभ नहीं है, तो यहां की जनता क्यों परेशानी झेलेगी. उन्होंने बताया कि अभी भी घंटे मानगो पुल में जाम लगा रहता है. गर्मी के समय में स्थित बद से बदतर हो जाती है. स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और ड्यूटी जाने वाले लोगों के लिए एक मुसीबत बन गई है. हम इसका समाधान निकालेंगे.
Highlights


