जमशेदपुर: दो साल बाद जैम स्ट्रीट का आयोजन, मस्ती में डूबे शहरवासी

जमशेदपुर : दो साल बाद जैम स्ट्रीट- कोरोना के दो साल बाद रविवार को जैम स्ट्रीट का

आयोजन किया गया. आज सुबह जमशेदपुर शहर में आम लोगों ने जैम स्ट्रीट में

भाग लेकर मस्ती करते नजर आए. कार्यक्रम में लोग हर तरह के हुनर के साथ

पहुंच कर शहरवासियों का मनोरंजन किया.

22Scope News

दो साल बाद जैम स्ट्रीट: कोरोना काल में बंद था जैम स्ट्रीट

यह जैम स्ट्रीट दो साल के बाद हुआ है. कोरोना काल में यह बंद था. आज जैसे ही इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई वैसे ही मानो पूरा शहर सडक पर उतर गया हो. हर कोई डांस कर रहा है. कुछ लोग अपनी कला दिखा कर लोगों को झूमने के लिए विवश कर रहा है. कार्यक्रम में बैडमिंटन, बॉस्केटबॉल, कराटे, जुंबा, योगा, पेंटिंग, टैटू लिस्ट समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. लोगों का हुजूम इस आयोजन में हर बार उमड़ता रहा है.

22Scope News

हर वर्ग के लोगों ने उठाया लुफ्त

बता दें कि जमशेदपुर में विदेशों की तर्ज पर जैम स्ट्रीट होता था, लेकिन दो सालों से कोरोना के कारण यह बंद था. आज़ सुबह जब जैम स्ट्रीट की शुरुआत बिस्टुपुर में हुई तो कड़ाके की ठंड में बच्चों के साथ हर वर्ग के लोगों ने लुफ्त उठाया. सुबह से ही हर तबके के लोग बिस्टुपुर पहुंचने लगे थे.

दो साल बाद जैम स्ट्रीट: बैंड पर थिरके युवा

जूसको का कहना है कि इंसान को स्वस्थ रहने के लिए सुबह सुबह कुछ न कुछ एक्टिवटी करना चाहिए. आज़ सुबह से युवा वर्ग बैंड पर थिरक रहे थे, तो कुछ खिलाड़ी अपनी खेल को दिखा रहे थे. कोई सुंदर सुंदर कलाकृति को सड़कों के बीच बना रहा था. लोगों में काफ़ी उत्साह का माहौल है.

रिपोर्ट: लाला जब़ी

Share with family and friends: