दिनदहाड़े हुई गोलीबारी से दहला जमशेदपुर, एक की मौत, दो गंभीर रुप से घायल

जमशेदपुरः जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नम्बर 17 जवाहारनगर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने गोली चला दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। गोलीबारी की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एक टाइगर मोबाइल के जवान को भी एक गोली लग गई है। घायलों को टीएमएच में भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज के दरमियान सज्जाद उर्फ़ टेंडा की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मानगो 16 नंबर जवाहर नगर के पास बदमाशों ने एक युवक जिसका नाम टेंडा बताया जा रहा उसको गोली मार दी है। वही बताया जा रहा है कि युवक और टाइगर मोबाइल के जवान सहित कुल दो लोगों को गोली लगी है।

घायलों को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया

फिलहाल युवक की मौत हो गई है और टाइगर मोबाइल के जवान को इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी किशोर कौशल, एसपी थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम दलबल के साथ टीएमएच अस्पताल में पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या से आए पूजित अक्षत के कलश को विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं के बीच कराया गया दर्शन

एक अपराधी को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा 

बताया जा रहा है कि युवक को गोली लगने की सूचना पर टाइगर मोबाइल के जवान घटनास्थल पर पहुंच। वहां पहुंचने पर अपराधियों ने टाइगर मोबाइल के जवान पर भी गोली चला दी, जिससे जवान भी घायल हो गया।

हालांकि घायल का इलाज टीएमएच में चल रहा है, वही दूसरे जवान ने एक अपराधी को दौड़ा कर पकड़ लिया है, जिससे मानगो थाना में पूछताछ की जा रही है।

Share with family and friends: