Jamshedpur: फर्जी कागजात के आधार पर जमानत दिलाने वाले दो गिरफ्तार

Jamshedpur

Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस ने फर्जी कागजात के आधार पर जमानत दिलाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अलग मामले में पुलिस ने कदमा राम जन्म नगर से 20.9 किलो गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही वहां पर रखे हुए डिजिटल वेट मशीन भी जब्त की है।

आज पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक कुल 14 मामले दर्ज किए गए और 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके तहत एक घर में गांजा बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई और समीर कुमार सिंह नामक व्यक्ति को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

Jamshedpur: फर्जी दो बेलर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पता चल रहा था कि फर्जी आधार कार्ड और गाड़ी पेपर के आधार पर अपराधियों और आरोपियों की जमानत दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कागज के साथ कई बार जमानतदार भी फर्जी होते हैं और यह सब पैसे के लिए काम करते हैं। इसके पीछे निगरानी बैठाई गई और जब पता चला तो, दो व्यक्ति सिदगोड़ा निवासी अरविंद कुमार सिंह एवं आदित्यपुर निवासी नवीन कुमार राय को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि इनके पास से कुल 54 फर्जी आधार कार्ड, वाहनों का 17 रजिस्ट्रेशन कार्ड, आधार कार्ड एवं वाहनों का रजिस्ट्रेशन एवं वाहनों का पॉलिसी पेपर की छाया प्रति कुल 25 सीट, स्टांप टिकट कुल 57 पीस, जिसमें ₹20, ₹5 और ₹2 का स्टांप टिकट है।

वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि यह लोग एक ही व्यक्ति के आधार कार्ड में कई अलग-अलग लोगों का फोटो लगाकर कोर्ट में जमानतदार के रूप में खुद या किसी व्यक्ति द्वारा जमानत करवाते थे। उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि इसमें कोई बड़े अपराधी की जमानत मिली है या नहीं, यह अभी जांच का विषय है और जांच चल रही है।

Share with family and friends: