Jamshedpur : उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास जमशेदपुर पहुंचे जहां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वही एग्रीको स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी रही। उधर पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने अपने राज्यपाल के कार्य को याद करते हुए कहा भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से जो पार्टी ने जिम्मेदारी दी थी उसे जिम्मेवारी को बखूबी हमने निभाया है।
Highlights
ये भी पढ़ें-Khunti Suicide : सुनसान जगह पर बरगद के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी…
Jamshedpur : 3 जनवरी के बाद ले सकते है बीजेपी सदस्यता
बूथ अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष और मंत्री उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक का सफर हमने बड़ी ईमानदारी पूर्वक किया है और आगे पार्टी का जो भी निर्णय होगा वह सर्वोपरि होगा। वहीं उन्होंने कहा कि उड़ीसा के राज्यपाल जब अपने पदभार ग्रहण कर लेंगे ठीक उसके बाद हम पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे यानी कयास लगाया जा रहा है कि 3 जनवरी को यह पार्टी के सदस्य ग्रहण कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Khunti Suicide : सुनसान जगह पर बरगद के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, तफ्तीश में जुटी…
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन पर रघुवर दास ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शख्स को खो दिया है जो अर्थशास्त्री ही नहीं बल्कि देश को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का काम किया था। इन्हीं के राह पर अटल बिहारी वाजपेई चले और अब देश के प्रधानमंत्री चल रहे हैं।
जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट–