Desk. खबर मध्य प्रदेश से है। यहां एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच के नीचे एक व्यक्ति छिपा हुआ मिला। इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने इटारसी से जबलपुर तक ट्रेन के कोच के नीचे खतरनाक तरीके से पहियों के बीच बैठकर 290 किलोमीटर की यात्रा की।
ट्रेन में खतरनाक यात्रा!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चौंकाने वाली घटना उस समय सामने आई, जब रेलवे कर्मचारी अपने मानक अंडर-गियर जांच कर रहे थे। वह व्यक्ति कोच के नीचे ट्रॉली में पड़ा हुआ पाया गया। वहीं ट्रेन के नीचे से उसे जबरदस्ती उतारे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ अधिकारी तुरंत मौके पहुंचे और उस व्यक्ति को निकाला। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में नशे में धुत दिख रहे एक व्यक्ति को ट्रेन के नीचे से उतारते हुए देखा जा रहा है। वहीं यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह ट्रेन की ट्रॉली में इतनी खतरनाक स्थिति तक कैसे पहुंच गया। आरपीएफ ने शख्स को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
व्यक्ति के ऊपर से गुजर गई रेलगाड़ी
बात दें कि, हाल ही में केरल के कन्नूर में रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के ऊपर से ट्रेन गुजर गई थी और उसका बाल बांका भी नहीं हुआ था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि केरल के कन्नूर जिले में एक व्यक्ति सामने से आ रही रेलगाड़ी से बाल-बाल बचता दिख रहा है। वीडियो में कन्नूर के पास एक व्यक्ति पटरी पर सीधा लेटा हुआ दिख रहा है और रेलगाड़ी उसके ऊपर से गुजर रही है। गुजरने तक वह बिना सिर उठाए झुका रहा। इसके बाद वह उठा और बिना किसी नुकसान के चला गया।