Jamshedpur: खबर जुगसलाई थाना क्षेत्र से है। यहां एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र चेतन जायसवाल नाम के एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। आज सुबह घर का दरवाजा नहीं खुलने पर जब दरवाजा खोला गया तो उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला।
Jamshedpur: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
बताया जा रहा है कि चेतन जायसवाल की उम्र 30 वर्ष के करीब है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि अभी तक घटना के पीछे का कारण नहीं चल पाया है। अब पुलिस जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Highlights