Kaun Banega Crorepati 14: जमशेदपुर की अंकिता पहुंची KBC– झारखंड की
बेटी ने कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के मंच पर अपना परचम लहराया है.
झारखंड के जमशेदपुर की अंकिता आशी कौन बनेगा करोड़पति के हॉटसीट पर दिखी.
इतना ही नहीं अंकिता ने गेम को खेलकर एक अच्छा खासा रकम भी जीता.
जिसके साथ उन्होंने ना केवल झारखंड का बल्कि झारखंड की बेटियों का भी नाम रोशन किया है.
जमशेदपुर की अंकिता पहुंची KBC: 103 फीवर होने के बावजूद अंकिता ने खेला प्ले एलॉग
इस दौरान अंकिता आशी ने अमिताभ बच्चन से ढेर सारी बातें भी की.
जिसमें उन्होंने हॉट सीट तक पहुंचने का अनुभव शेयर किया.
उन्होंने बताया कि कैसे 103 फीवर होने के बावजूद वो प्ले एलॉग खेलती रही.
अंकिता अपने जन्मदिन को लेकर बात करती दिखी. वो कहती हैं, 1 नवंबर को मेरा बर्थडे था.
मुझे 103 बुखार था और सारे रिश्तेदार आए थे. मेरा उस समय प्ले एलॉग चल रहा था और जब ब्रेक हुआ तब मैंने केक काटा. मैंने प्ले एलॉग लगातार खेला था.
फास्टेट फिंगर राउंड तक पहुंची थी अंकिता की मां
इसपर बिग बी कहते है, बहुत-बहुत बधाई आपको. अंकिता ने बिग बी को अपने सपनों को लेकर बात की. साथ ही बताया कि दो महीने पहले ही उनकी मां फास्टेट फिंगर राउंड तक पहुंची थी. हॉटसीट पर बैठने के बाद वो बताती हैं कि सितंबर में वो अपनी मां के साथ आई, जिसमें उनकी मां कंटस्टेंट थी.
जमशेदपुर की अंकिता पहुंची KBC: अंकिता को पसंद है फैशन
अपनी पढ़ाई के साथ ही उन्होंने अपने फैशन स्टाइल को लेकर भी बात की. अंकिता आशी ने बताया कि उन्हें तैयार होना काफी पसंद है. शो में उनका लुक देखकर साफ पता चल रहा था कि वो फैशन ट्रेंड को कितना फॉलो करती हैं. इसके बाद अंकिता ने फैशन के प्रति अपने प्यार का खुलासा किया और बताया कि वो बिग बी के स्टाइल से काफी प्रेरित है.
अंकिता ने बताया कि केबीसी में बिग बी को ब्रोच पहनते देखकर ही उन्होंने इसे पहनना शुरू कर दिया. अंकिता आशी ने पूरे 6,40,000 की राशी अपने नाम किया. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अंकिता का एक छोटा वीडियो क्लिप पोस्ट किया है. जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.