जमशेदपुर: आज बारीडीह हरि मंदिर के पास से स्वर्णरेखा का पवित्र जल लेकर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर शिवालय में जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास के नेतृत्व में जलाभिषेक किया. इस जलाभिषेक यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बाबा की जयकार करते हुए 4 किलोमीटर की यात्रा उत्साह पूर्वक करते हुए सूर्य मंदिर धाम पहुंचे. श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर बाबा की जयकार करते हुए शिवालय में जलाभिषेक कर सुख समृद्धि शांति की कामना की.
इस अवसर पर रघुवर दास ने कहा कि हमारे देश और राज्य में अध्यात्म एवं संस्कृति को नष्ट करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. यह असुर प्रवृत्ति नष्ट हो. ईश्वर से हम यही कामना करते हैं. सूर्य धाम मंदिर पहुंचने पर भक्ति शक्ति साज उमंग का जो भाव हमें देखने को मिल रहा है, उसका हम वर्णन नहीं कर सकते हैं. 4 किलोमीटर की यात्रा में जो जय घोष होता रहा, भगवान शिव मानव कल्याणकारी हैं, वे सबका मंगल करें.
वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि बारीडीह हरि मंदिर से सिदगोड़ा आने के क्रम में जो उत्साह देखा गया और जो भक्ति भाव से लोगों ने शिव मंदिर शिवालय में जो जल अर्पण किया. भगवान शिव सबके सहायक बने. उन्होंने कहा कि यही आध्यात्मिक ताकत के कारण कोविड का सामना सभी लोगों ने अच्छे ढंग से किया. आज हमारी इकोनामी शक्ति पांचवी हो गई है. यह सब हम सब के आध्यात्मिक और संस्कृति के कारण संभव हो पाया है.