Jamtara : गृह मंत्री अमित शाह का बाबासाहेब पर विवादित बयान लोकतंत्र के लिए गलत-मिथिलेश ठाकुर

Jamtara : गृह मंत्री अमित शाह का बाबासाहेब पर विवादित बयान लोकतंत्र के लिए गलत-मिथिलेश ठाकुर

Jamtara : जामताड़ा का बांग्लादेश कनेक्शन और गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं संविधान को लेकर की गई टिप्पणी पर पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने इसे लोकतंत्र के लिए गलत बताया है।

ये भी पढ़ें- Gumla Murder : पति ने अपनी ही पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, फिर 30 KM चलकर… 

जामताड़ा एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बांग्लादेश से चावल भेजने का जो कनेक्शन है वह निश्चित रूप से एक गंभीर मामला है। इस पर जांच होनी चाहिए यह कहीं से भी सही नहीं है।

Jamtara : बांग्लादेश कनेक्शन गंभीर मामला, जांच हो

वही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं संविधान को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने बोला कि एक जिम्मेदार पद पर रहते हुए गृह मंत्री का इस तरह का बयान देना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : केन्द्र सरकार से ₹1.36 लाख करोड़ बकाया मांगने पर बाबूलाल का ये जवाब… 

जिस संविधान के सुरक्षा कवच में हम रह रहे हैं उसके खिलाफ इस तरह का वक्तव्य देना वैश्विक पटल पर देश को कमजोर करना है। संविधान और संविधान निर्माता को लेकर भाजपा के मन में जो बातें थी वो उभरकर सामने आ गई है।

जामताड़ा से अजीत कुमार की रिपोर्ट—

Share with family and friends: