Jamtara पुलिस ने अवैध शराब के काले धंधे का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में…

Jamtara पुलिस ने अवैध शराब के काले धंधे का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में...

Jamtara : जामताड़ा में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने वाली एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसी दौरान पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ शराब बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री भी जप्त की है।

जब्त शराब की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपए आंका गया है। इस समय शराब फैक्ट्री का संचालन अंतर्राज्यीय शराब कारोबारी मनोज मंडल कर रहा था, जो मौके से फरार होने में सफल रहा। यह कार्रवाई एसपी एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा थाना क्षेत्र की मुचाईडीह गांव में की गई है। जिसका खुलासा रविवार को एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने जामताड़ा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर किया।

Jamtara : एसपी को मिली थी गुप्त सूचना

एसडीपीओ ने जानकारी के देते हुए बताया कि एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसके बाद थाना क्षेत्र के मुचाईडीह में छापेमारी की गई। जहां पर एक अर्धनिर्मित मकान में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री मिली।

पुलिस की इस कार्रवाई में मौका देखते ही अंतर्राज्यीय शराब कारोबारी मनोज मंडल अपने साथियों के साथ फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाते हुए वहां से भारी मात्रा में अवैध निर्मित शराब और शराब बनाने की सामग्री जप्त की है। निर्मित शराब की कीमत लगभग 18 लाख रुपए आंका गया है। वहीं लगभग 5 लाख रुपए का शराब बनाने की सामग्री जप्त की गई है।

ये सामान हुआ बरामद 

20 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 12 पीस 750 ML और 375 एमएल का शराब बरामद। कुल रॉयल स्टैग का 1944 बोतल शराब बरामद। इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 240 पीस शीशी। 191 रॉयल स्टैग का कार्टून, प्रत्येक कार्टून में 24 पीस 375 ML का इम्पीरियल ब्लू शराब कुल 4584 पीस शीशी। 20 लीटर वाले सफेद जार में स्प्रिट जैसा पदार्थ कुल 10 जार, कुल मात्रा 200 लीटर। 20 लीटर वाला कुल 15 सफेद जार, 4 नीला रंग का 200 लीटर का ड्रम जिसमें इथाइल एसीटेट लिखा हुआ था, कुल मात्रा 700 लीटर। दो स्टील का खाली कंटेनर, 4 प्लास्टिक का बोरा में खाली शीशी। 1000 पीस प्लास्टिक ढक्कन। 75 पीस इम्पीरियल ब्लू का बोतल में चिपकाने वाला स्टीकर, 20 पीस रॉयल स्टैग का बोटल में चिपकाने वाला स्टीकर। क्यआर कोड वाला 25 पीस ढक्कन चिपकाने वाला ढक्कन।

Share with family and friends: