Jamtara: भारी मात्रा में पुलिस ने वाहन से अंग्रेजी शराब की बरामद, चालक फरार

Jamtara

Jamtara: जामताड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप में लदी 60 पेटी डुप्लीकेट अंग्रेजी शराब को जब्त किया। हालांकि पुलिस को देखते ही गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर भागने में सफल रहा। जब्त शराब की कीमत लगभग साढे चार लाख रुपये आकी गई है।

Jamtara: गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। मामले की जानकारी एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी ने जामताड़ा थाना में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब की खेप जामताड़ा की ओर से बिहार ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मंडल द्वारा रात्री गस्ती पदाधिकारी को सूचित किया गया।

Jamtara: भारी मात्रा में शराब बरामद

रात्री गस्ती पदाधिकारी एएसआई धर्मेन्द्र कुमार रजक द्वारा कोर्ट रोड जामताड़ा के पास से महिन्द्रा बोलेरो वाहन संख्या बीआर 01जीई- 1735 को रोका गया। चालक ने पुलिस को देखते ही गाड़ी खड़ी कर दी और वहां से कूद कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में कामयाब रहा। वहीं पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त वाहन से काफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बड़ामद किया गया है।

प्रत्येक पेटी में 375 मिली रॉयल स्टैग की कुल 24 बोतलें (कुल 720 बोतले) तथा इम्पीरियल ब्लू शराब की प्रत्येक पेटी में 375 मिली इम्पीरियल ब्लू की 24 बोतलें (कुल 288 बोतले) बरामद की गई है।

Share with family and friends: