Jamtara : जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र से एक संगीन मामला निकलकर सामने आया है जहां एएसआई पर फतेहपुर थाना क्षेत्र की एक आदिवासी विधवा महिला ने थाने में पदस्थापित सहायक पुलिस निरीक्षक (एएसआई) बिरंची प्रसाद भोक्ता पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather : हजारीबाग और चतरा सहित इन तीन जिलों में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट…
Jamtara : घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसा आरोपी
पीड़िता ने अपने लिखित बयान में कहा है कि बीते बुधवार देर रात करीब 11 बजे आरोपी एएसआई उसके घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आया और जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसका मुंह दबाकर मारपीट की और घटना के बाद धमकी दी कि यदि थाने में शिकायत की तो जान से मार देगा।
पीड़िता ने बताया कि उसके पति स्व. रुबिलाल बास्की का निधन हो चुका है। बेटा बाहर काम करने गया हुआ था और बहू मायके गई हुई थी। ऐसे में घर पर अकेली पाकर आरोपी ने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। महिला की शिकायत पर फतेहपुर थाना में केस संख्या 36/25 दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में 115(2)/64(2)/351(2)/331(4) बीएनएस की धाराओं के साथ एससी-एसटी एक्ट की धारा 03 के तहत मामला दर्ज हुआ है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : बिना नंबर और रजिस्ट्रेशन के चलना पड़ा महंगा, 100 से ज्यादा ऑटो और ई-रिक्शा जप्त
Jamtara : निष्पक्ष जांच कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले-ग्रामीण
घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर की मुखिया जियामनी हेम्ब्रम और प्रमुख अरविंद कुमार मुर्मू ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना न सिर्फ मानवता को शर्मसार करती है बल्कि पुलिस विभाग पर भी सवाल खड़े करती है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : रात के अंधेरे में घर में घुसकर लाखों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम…
उधर, फतेहपुर थाना की पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच के लिए जामताड़ा भेजा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में आक्रोश और रोष का माहौल व्याप्त है। इस संदर्भ में फतेहपुर थाना प्रभारी कुंदन कुमार वर्मा से बात करने पर बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है।
केसरीनाथ की रिपोर्ट—
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Ranchi : वज्रपात का कहर, चपेट में आकर तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत…
Garhwa Breaking : रमकंडा ब्लॉक के कर्मचारी को 12 हजार रिश्वत लेते ACB ने धर दबोचा
Palamu : शराब के नशे में मुखिया के बेटे ने छीनी जिंदगी: भाई की मौत, बहन जिंदगी और मौत के बीच…
Ramgarh Breaking : कुजू में तालाब से कार समेत शव मिलने से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस…
Highlights

