श्रमिकों की समस्याओं पर विचार करने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने मांगा एक हफ्ते का वक्त

Baghmara-बीसीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में श्रमिकों के मुद्दे पर बातचीत हुई. मंगलवार को प्रबंधन ने श्रमिकों का पक्ष रखने के लिए  उनके संगठन जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) को बुलाया था. संघ की ओर से टीम की अगुवाई क्षेत्रीय सचिव मंगल हेम्ब्रम, एरिया प्रभारी मिनाक्षी रानी गुड़िया, गोपाल मिश्रा सहित दर्जनों यूनियन कार्यकर्ता मौजूद थे.

संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूर्व में ही 61 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौपा गया था. लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई. प्रबंधन ने आज हमें वार्ता के लिए आमंत्रित किया था, अब उनकी ओर से सभी बिन्दुओं को समझने के लिए एक सप्ताह के समय की मांग की गयी है.

श्रमिको की मुख्सय मांगे समय से वेतन और उसमें वृद्धि, समय से प्रमोशन, बिजली-पानी की समस्याओं का समाधान,और आवास का आंवटन-मरम्मत शामिल है.

रिपोर्ट – सूरजदेव मांझी

अब हर शुक्रवार को सजेगा अधिकारियों का जनता दरबार, जन समस्याओं का होगा ऑन स्पॉट समाधान

बोकारो बनेगा औद्योगिक उत्पादन नोड, बीएसएल उपलब्ध करवायेगी एक हजार एकड़ जमीन

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − one =