JDU का दावा, ‘तय लक्ष्य से अधिक दे रहे रोजगार, शक हो तो देख लें आंकड़ा’

JDU

पटना: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सीएम नीतीश कुमार उनकी कैबिनेट एक बार फिर से एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। सीएम नीतीश का लक्ष्य विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के खाली पड़े पदों पर भर्ती करने का है। इसको लेकर सीएम नीतीश ने सभी विभागों को रिक्तियों पर भर्ती के लिए निर्देश दिया है। इन्हीं बातों को लेकर JDU कार्यालय में मंत्री विजय कुमार चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक प्रेसवार्ता की।

दे रहे तय लक्ष्य से अधिक नौकरी और रोजगार
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत हमने 10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा था जो कि राज्य की सरकार पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कहने में नहीं बल्कि करने में विश्वास रखते हैं। सीएम सभी वर्ग के लिए विकास का काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली राज्य की सरकार 10 लाख नौकरी देने की घोषणा के सामने 12 लाख सरकारी नौकरी देने जा रही हैं वहीं 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की गई थी और 22 लाख रोजगार भी दिया जा रहा है।

हम अपने वादों पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने युवाओं की समस्याओं को ध्यान में रख कर रोगर के अवसर उपलब्ध करवा रही है। 2020 से हम सात निश्चय-2 योजना पर काम कर रहे हैं और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजित कर रहे हैं। राज्य के युवा को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है। सरकार के काम पर चाहे जो भी अपना दावा करे लेकिन सीएम ने जो आंकड़े जारी किये हैं वह प्रामाणिक है। हम अपने वादों पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं और सरकार 12 लाख सरकारी नौकरी देने वाली है।

सरकार द्वारा दी जा रही नौकरी का श्रेय झपटने की न हो कोशिश
उन्होंने कहा कि हमारा 10 लाख रोजगार का वादा था और अब 22 लाख रोजगार दिए जा रहे हैं। सीएम ने सभी विभागों को भी निर्देश दिया और हम सभी युवाओं को सरकार की तरफ से आश्वस्त करते हैं कि सभी के लिए नौकरी का मौका मिलेगा, लाखों लोगों ने मौका का लाभ उठाया है और आगे भी उठाएंगे।

बिहार के युवाओं को भटकने की जरूरत नहीं है ये नीतीश कुमार की देन है कि 5.17 लाख सरकारी नौकरी दी जा चुकी है और अब करीब दो लाख लोगों को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है। 2.11 लाख रिक्तियों की सूचना आयोगों को भेजी जा चुकी है और 3 लाख रिक्तियां अगले वर्ष तक भेज दी जाएगी। 550 सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति की अनुशंसा की जा रही है इसका श्रेय लेने या झपटने की कोशिश विपक्षी के द्वारा न की जाए।

उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार के आंकड़ों पर किसी को शक हो तो हम विभागवार सूची दे सकते हैं देख लें। उन्होंने कहा कि हम बिहार के युवाओं के पैमाने पर खड़े उतरे हैं। बिहार के युवा अब मुखर हो जाएं, और अभी से नीतीश कुमार के पक्ष में खड़े हो जाएं। सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में सभी वर्गों को हिस्सेदारी मिली है। हमने किसी को उपेक्षित नहीं किया है और न ही आगे करेंगे।

विजय चौधरी ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला किया और कहा कि सरकार तेजस्वी के आने से पहले से नौकरी दे रही थी और उनके जाने के बाद भी नौकरी दे रही है। शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के जरिये मेरे समय में शुरू हुई थी। वहीं उन्होंने जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर कहा कि हमारे नेता ने कहा है कि हम समाज के सभी धर्म और लोगों को साथ लेकर चलते हैं। हमारा काम सभी वर्ग के लिए होता है।

यह भी पढ़ें- CM Nitish दिखे अपने पुराने अंदाज में, अशोक चौधरी का…

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्टh

JDU JDU JDU JDU JDU JDU JDU JDU JDU

JDU

Share with family and friends: