GAYA: मगध विश्वविद्यालय में सेशन लेट होने से छात्रों में काफी नाराजगी देखी जा रही है. छात्र जदयू नेता इसको लेकर गया कॉलेज से गांधी मैदान तक विशाल पैदल मार्च निकालेगा. इसकी जानकारी देते हुए मगध विश्वविद्यालय के छात्र जदयू जिलाध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि सेशन लेट होने और डिग्री नहीं मिलने से छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.

उन्होंने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, सेशन लेट और डिग्री मिलने में विलंब होने से छात्र-छात्राएं काफी आक्रोश में है, इसी को लेकर 20 जनवरी को मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू जिलाध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा, यह पैदल मार्च गया के गया कॉलेज होते हुए गांधी मैदान और समाहरणालय तक पहुंचेगा और जगह-जगह पर राज्यपाल का पुतला दहन किया जाएगा, इस पैदल मार्च में हजारों छात्र शामिल होंगे.
इस मौके पर छात्र जदयू जिलाध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है कि इससे 4 वर्ष से सेशन लेट चल रहा है डिग्रियां नहीं मिल रही है इसके लिए उन्होंने राजयपाल को जिम्मेदार ठहराया है.
‘स्थायी कुलपति की नहीं हो रही नियुक्ति’
छात्रों ने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि
मगध विश्वविद्यालय कोई भी स्थाई कुलपति नहीं दिया जा रहा है
जिसके करण प्रभारी कुलपति को पावर नहीं दिया जा रहा है
जिसके कारण सेशन लेट हो रहा है, उन्होंने कहा कि पैदल मार्च
कल कुजापी से होते हुए गांधी मैदान और समाहरणालय से
टावर चौक तक निकाला जाएगा. इस दौरान जगह-जगह
पर पुतला दहन किया जाएगा, उन्होंने कहा कि पैदल मार्च
और पुतला दहन कार्यक्रम के बाद भी मगध विश्वविद्यालय
में सेशन ठीक नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट: आशीष