Sunday, August 3, 2025

Related Posts

JDU का इंडिया गठबंधन पर तंज, कहा ‘उनके सामने चुनाव जीतने की चुनौती नहीं बल्कि..’

पटना: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बाद सभी दल और गठबंधन अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। एक तरफ तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए फ्लॉप हो चुकी है तो दूसरी तरफ एनडीए के नेता लगातार कहते आ रहे हैं कि इस बार एनडीए 400 से अधिक सीटें जीतेंगी। इसी कड़ी में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान के बाद एनडीए ने बहुत बड़ी लीड ले ली है।

बिहार की चारों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि आधी आबादी तो मनोबल से ही जीत ली है, और अब जनता का जो अपार समर्थन है उसके बाद तो एनडीए को 400 पार सीटें कोई नहीं रोक सकता है। अभिषेक झा ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि राजद और महागठबंधन के नेताओं को पता है कि उन्हें करारी हार मिल रही है लेकिन बावजूद वे जीत का दावा इसलिए कर रहे हैं ताकि उनके कार्यकर्ता हतोत्साहित न हो जाएं और उन्हें और भी कम वोट न प्राप्त हो।

तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा रहे हैं ताकि हार का अंतर थोड़ा कम हो। अभिषेक झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सामने चुनाव जीतने की चुनौती नहीं है बल्कि जमानत बचाने की चुनौती है।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- K K PATHAK की बड़ी कार्रवाई, पत्र लिख कर मचा दी खलबली

JDU

JDU
JDU
JDU

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe