पटना : जदयू का केंद्र पर हमला- जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील सिंह ने केंद्र सरकार पर
बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार राज्य और जन विरोधी है.
केंद्र सरकार ने जीएसटी को रोजमर्रा की वस्तुओं पर लगा दिया है.
भाजपा की जन विरोधी नीति ऐसी है जिससे महंगाई की मार बढ़ी है. इसका जवाब हम लोग 2024 में देंगे.
2 वर्षों तक बिहार को नहीं मिली जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि
डॉ. सुनील सिंह ने कहा कि भाजपा को देश से हटाने का अभियान जो बिहार से शुरू हुआ है, वह पूरे देश में हम लोग चलाएंगे. कोरोना के समय में बिहार ने मृतकों को 4 लाख रुपए दिए. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2 वर्षों तक बिहार को जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिली. बिहार के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है. अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार के साथ भेदभाव कर रही है.
जदयू का केंद्र पर हमला: बिहार को मात्र 15441 करोड़ रुपए मिले क्षतिपूर्ति राशि
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने मरीजों को भी नहीं छोड़ा. हेल्थ इंश्योरेंस पर भी जीएसटी ली जा रही है. पिछले 5 वर्षों में जीएसटी लागू होने के एवज में 555121 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति की राशि मिली. जिसमें बिहार को मात्र 15441 करोड़ रुपए मिले. जो कुल राशि का मात्र 2.78 प्रतिशत है. जबकि बिहार में देश की कुल जनसंख्या का 8.60 प्रतिशत लोग रहते हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के लोगों से भेदभाव कर रही है. जिस कारण बिहार तेजी से आगे नहीं बढ़ पा रहा है.
रिपोर्ट: प्रणव राज