25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

लाथम और विलियमसन ने भारत से छीनी जीत, 7 विकेट से हारी टीम इंडिया

तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे

ऑकलैंड : टॉम लाथम और केन विलियमसन के 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी के

बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से हराया.

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा.

विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लॉथम ने 104 गेंदों पर 145 रनों की विस्फोटक पारी खेली.

लॉथम ने अपनी पारी में 19 चौका और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए.

कप्तान केन विलियमसन ने 98 गेंदों पर 94 रनों की शानदार पारी खेली.

कप्तान विलियमसन ने मैच के दौरान सात चौका और एक छक्का लगाए.

ऑकलैंड में हुए इस वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

7 विकेट खोकर 306 रन का स्कोर खड़ा किया था.

जवाब में कीवी टीम ने महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

22Scope News

लाथम और विलियमसन: धवन ने खेली 72 रनों की पारी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.

भारतीय टीम की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 23.1 ओवर में 124 रन जोड़े. यहांशुभमन गिल 65 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. अगले ही ओवर में शिखर धवन भी 77 गेंद पर 72 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. यहां से श्रेयस अय्यर ने एक छोर संभाला. दूसरे छोर से थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते गए.

22Scope News

शिखर और शुभमन के बाद श्रेयस की फिफ्टी

ऋषभ पंत 23 गेंद पर 15 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड हो गए. सूर्यकुमार यादव भी महज 4 रन बनाकर फर्ग्युसन का शिकार बने. इसके बाद संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर के बीच 94 रन की साझेदारी हुई. संजू सैमसन 38 गेंद पर 36 रन बनाकर एडम मिल्ने की गेंद पर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर 77 गेंदों पर 80 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर भी एक रन बनाकर चलते बने. वाशिंटन सुंदर ने 16 गेंद पर 37 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से लॉकी फर्ग्युसन और ने तीन और टिम साउदी व एडम मिल्ने ने एक-एक विकेट चटकाया.

लाथम और विलियमसन ने छीन ली जीत

न्यूजीलैंड ने 307 रन के लक्ष्य के जवाब में अपना पहला विकेट फिन एलन (22) के रूप में जल्द ही खो दिया. 68 रन के कुल योग पर डेवान कॉनवे (24) भी चलते बने. डेरिल मिचेल (11) भी कुछ खास नहीं कर सके. 19.5 ओवर में 88 रन पर कीवी टीम के 3 विकेट गिर चुके थे. यहां से कप्तान केन विलियमसन ने टॉम लाथम के साथ मिलकर 164 गेंद पर 221 रन की नाबाद साझेदारी कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी. कीवी टीम ने 47.1 ओवर में ही मैच जीत लिया. भारत की ओर से उमरान मलिक को दो और शार्दुल ठाकुर को एक विकेट हासिल हुआ.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles