दरभंगा : आईआईटी जेईई मेंस के दूसरे चरण का परिणाम शुक्रवार देर रात घोषित कर दिया गया। जिला के हसनचौक मौहल्ले निवासी एलआईसी एजेंट रितेश गुप्ता के पुत्र नितेश आनंद को ऑल इंडिया में 172वां रैंक हासिल हुआ है। वहीं पहले सत्र में 99.94 परसेंटाइल हासिल हुआ था और दूसरे राउंड में भी बरकरार रखा है। वहीं नितेश आनंद ने बताया कि जेईई मेंस में अच्छी रैंक लाना मेरा लक्ष्य था, उसे हासिल कर लिया। इसके लिए मेहनत तो करनी पड़ी, लेकिन मेहनत करने में मजा भी आया। मैं इसका श्रेय ओमेगा स्टडी सेंटर को देना चाहूंगा। वहीं मेरा अगला फोकस मई में होने वाला एडवांस पर हैं उसमें इससे बेहतर रिज्लट होगा।
Highlights
हमलोगों का शुरू से ही प्रयास रहा है कि यहां के बच्चे अच्छा करें – मेंटर सुमन कुमार ठाकुर
वहीं नितेश के मेंटर सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि हमलोगों का शुरू से ही प्रयास रहा है कि यहां के बच्चे अच्छा करें और यहां रहकर बेहतर रिज्लट दे। उसी को लेकर हमारी पूरी टीम लगी रहती है। जिसका नतीजा यह है कि नितेश आनंद के साथ-साथ हमारे संस्थान के बहुत बच्चों ने सफलता हासिल की है। इस तरह के सफलता के बाद मन गदगद हो जाता हैं और नई ऊर्जा मिलती है।
यह भी पढ़े : JEE Mains-2 Result : पटवा टोली के बच्चों का जलवा, 40 से ज्यादा हुए सफल
यह भी देखें :
वरुण ठाकुर की रिपोर्ट