नवीनगर/काराकाट : लोकसभा चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आखिरी चरण का चुनाव एक जून को होना है। बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता बिहार का लगातार दौरे कर रहे हैं। कल यानी 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन रैली कर चुके हैं। आज यानी 26 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह बिहार दौर पर हैं। जेपी नड्डा आज बिहार में तीन चुनावी रैली कर रहे हैं जो कि जहानाबाद, भोजपुर और नालंदा में है। वहीं अमित शाह काराकाट और कैमूर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शाह काराकाट में एनडीए प्रत्याशी व पूर्व मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के लिए चुनावी रैली की।
Highlights
नरेंद्र मोदी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा कर चुके हैं – शाह
काराकाट में अमित शाह रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि छह चरणों के चुनाव के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि चार जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की एकतरफा जीत होने जा रही है। कल यानी 25 मई को छह चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं। मेरे पास पांचवें चरण तक की रिपोर्ट है। पांच चरण में ही नरेंद्र मोदी 310 सीटें जीतकर सरकार बनाने का काम पूरा कर चुके हैं। अब बाकी के चरण 400 पार कराने के लिए हैं। शाह ने कहा कि इस चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाला इंडी अलायंस है।
हमारे नरेंद्र मोदी हैं – गृह मंत्री
वहीं, दूसरी ओर 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बाद जिनपर एक पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नरेंद्र मोदी हैं। एक ओर चांदी की चम्मच के साथ पैदा हुए राहुल गांधी हैं। दूसरी ओर अति पिछड़ा समाज के एक चाय बेचने वाले के घर में पैदा हुए हमारे नरेन्द्र मोदी हैं। ये पूरा क्षेत्र एक जमाने में नक्सलवाद से त्रस्त था। नरेंद्र मोदी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है। कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे पीओके मत मांगों। मैं आज यहां से राहुल गांधी को कहना हूं कि हम नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता हैं, हम एटम बम से नहीं डरते। पीओके भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, हमे कोई नहीं रोक सकता। आज कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन नरेंद्र मोदी के खिलाफ अंट-शंट बोल रहे हैं। इन्होंने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मामले को लटका कर रखा। मोदी ने पांच साल में ही केस भी जीता, भूमिपूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी।
उपेंद्र कुशवाहा को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए
अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। उन्होंने बिहार और झारखंड से नक्सलवाद की समाप्ति की चर्चा करते हुए कहा कि यदि शांति का माहौल कायम रखना चाहते है तो एकमात्र विकल्प है। नरेंद्र भाई मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना। इसके लिए काराकाट संसदीय सीट से उपेंद्र कुशवाहा को विजयी बनाना होगा। उन्होंने राहुल गांधी पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि चांदी की चम्मच के साथ पैदा होने वाले गरीबों का दुख दर्द क्या जानेंगे। उन्होंने एनडीए समर्थित एनडीए प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा को वोट देने की अपील की।
यह भी पढ़े : विक्रम के बाद काराकाट पहुंचे PM, बोले- वो गुंडे, वो डकैत, वो लुटेरे अभी छिपे हुए हैं, मौके की तलाश में हैं
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सलाउद्दीन और दीननाथ मौआर की रिपोर्ट