JPSC ने JET 2024 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 नवंबर तक बढ़ाई। अभ्यर्थी अब 21 नवंबर तक करेक्शन कर सकेंगे। छात्रों को बड़ी राहत मिली।
JET 2024 Date Extended रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, अब उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 की रात 11:45 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18 नवंबर शाम 5:00 बजे तक तय की गई है।
इसके साथ ही उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में संशोधन करने का अवसर भी दिया गया है। अभ्यर्थी 19 नवंबर से 21 नवंबर की शाम 5:00 बजे तक करेक्शन विंडो के माध्यम से जरूरी सुधार कर सकते हैं।
Key Highlights:
झारखंड पात्रता परीक्षा (JET 2024) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 17 नवंबर रात 11:45 बजे तक बढ़ाई गई।
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 18 नवंबर शाम 5:00 बजे तक।
अभ्यर्थी 19 से 21 नवंबर तक करेक्शन विंडो के माध्यम से फॉर्म में सुधार कर सकेंगे।
तिथि विस्तार से उन छात्रों को राहत मिली जिनकी डिग्री प्रमाणपत्र जारी नहीं हो पाए थे।
अबुआ अधिकार मंच, JCM, और झारखंड छात्र संघ ने तिथि बढ़ाने की मांग की थी।
JET परीक्षा Assistant Professor नियुक्ति और PhD Admission Eligibility के लिए आयोजित की जा रही है।
JET 2024 Date Extended:
जेपीएससी के इस कदम से उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है, जिनके विश्वविद्यालयों से डिग्री प्रमाणपत्र अब तक जारी नहीं हो पाए थे। चूंकि आवेदन प्रक्रिया में डिग्री अपलोड करना अनिवार्य था, ऐसे कई उम्मीदवार पहले आवेदन नहीं कर पा रहे थे।
JET 2024 Date Extended:
तिथि विस्तार की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों और मंचों ने आयोग को पत्र लिखा था। अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला, JCM के अमन तिवारी, असद फेराज, और झारखंड छात्र संघ के एस. अली ने संयुक्त रूप से आयोग को पत्र भेजकर तिथि बढ़ाने की मांग की थी। उनका कहना था कि यदि आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई, तो राज्य में 17 साल बाद आयोजित हो रही इस परीक्षा से बड़ी संख्या में उम्मीदवार वंचित रह जाएंगे।
JET 2024 Date Extended:
गौरतलब है कि JET (Jharkhand Eligibility Test) का आयोजन राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति तथा PhD कोर्स में प्रवेश की पात्रता तय करने के लिए किया जाता है।
Highlights




































