Ranchi: खबर राजधानी रांची से है। रातू थाना क्षेत्र में गोलीबारी की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि चटकपुर में गोलीबारी हुई। एक ज्वेलरी दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल भी पहुंचे हैं। वहीं घटना से आसपास में हड़कंप मच गया।
Highlights
Ranchi: ज्वेलरी दुकानदार को मारी गोली
बताया जा रहा है कि चटकपुर में बाइक सवार दो अपराधियों ने जेवर दुकानदार पर फायरिंग कर दी। इसमें उन्हें गोली लगी है। ज्वेलरी दुकानदार का नाम बसंत बताया जा रहा है। घायल हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।