Bano : बानो में ज्वेलरी दुकान में चोरी, लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ

Bano : जिला के बानो थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसा चौक के समीप रीना ज्वेलर्स में लाखों रुपये की जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। इसमें 2.5 लाख की चांदी और 1.5 लाख रुपये के सोने के सामान थे। जानकारी के अनुसार, बानो चौक के समीप रीना ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों ने आधी रात को पीछे का दरवाजा का ताला तोड़ दीवाल को भी तोड़कर दुकान में पड़े सभी जेवरात की चोरी कर ली।

Bano : बानो में ज्वेलरी दुकान में चोरी

इसकी जानकारी सुबह में दुकान की मालिक रीना देवी को दुकान खोलने के बाद पता चला। उन्होंने पाया कि दुकान में पड़े जेवरात की चोरी हो गई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में जमा हो गए और घटना की की जानकारी सुनकर हतप्रभ हो गए। तत्पश्चात उन्होंने नजदीकी थाना बानो को घटना की सूचना दी।

बानो थाना को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा, थाना प्रभारी विकास कुमार, थाना प्रभारी कोलेबिरा शशिशंकर सिंह, एसआई ललन कुमार, एसआई अजित कुमार सिंह, एएसआई शंकर बाखला के साथ दलबल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुटे।

Bano: चोरी की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर बानो थाना प्रभारी विकास कुमार ने कहा कि मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। अपराधियों के बारे पता लगाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इधर चोरी की घटना से बानो के व्यावसायिक वर्ग में भय का माहौल बन गया है। ऐसी घटना दोबारा नहीं हो, इसको लेकर उन्होंने लिखित आवेदन देकर रात्रि गश्ती बढ़ाने व सुरक्षा मुहैया करने की अपील थाना से की है।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img