Jharia News: आयकर विभाग की टीम ने कोयला कारोबारी अनिल गोयल के ठिकानों पर रेड मारी है। साथ ही उनके करीबी माने जाने वाले कर्मियों के यहां भी एक साथ कई जगहों पर छापेमारी की गयी है।
झरिया थाना अंतर्गत लक्ष्मीनिया मोड़ निवासी पिंटू अग्रवाल व मोटियां पट्टी झरिया निवासी रवि रवानी और संतोष साव के यहां आयकर विभाग ने अलग-अलग टीम बनाकर छापामारी की। यह रेड बुधवार को शुरू हुई, जो दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही।
संतोष कुमार साव को गुरुवर की दोपहर लगभग एक बजे जांच के दौरान टीम अपने साथ लेकर चलते बनी। यह अभियान लगभग 30 घंटे से चल रही है। जहां टीम द्वारा लोगों को आना-जाना पूरी तरह से बैन रखी गई है।
झरिया से सचिन सिंह की रिपोर्ट